---Advertisement---

ATM कार्ड बदलकर शातिर ने निकाले 40 हजार, पीड़िता ने मझिआंव थाना में दिया आवदेन

On: July 28, 2025 8:01 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के भाई बिगहा निवासी सोनी खातून ने मझिआंव थाना में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से ₹40,000 की निकासी किए जाने को लेकर लिखित शिकायत दी है।

पीड़िता सोनी खातून ने बताया कि वह अपने पति मोहम्मद अरशद खान के खाते से पैसे निकालने के लिए मझिआंव स्थित सेंट्रल बैंक के ATM में पहुंची। मैं अपने एटीएम कार्ड से पैसा निकाल रही थी, पैसा निकालते वक्त ATM मशीन ने कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण एरर बताया। इसी दौरान एक अजनबी व्यक्ति ने मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और उसे एक दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया। सोनिया खातून ने बताया कि जब तक मैं इस बात को समझती और अपने एटीएम कार्ड को पहचानती तब तक वह व्यक्ति मेरा एटीएम कार्ड लेकर भाग निकला। इसके बाद कुछ ही समय में बस स्टैंड स्थित एसबीआई  एटीएम से चार किस्तों में दस-दस हजार कर कुल ₹40,000 की निकासी कर ली गई।

पीड़िता ने बताया कि निकासी का मैसेज मेरे पति के मोबाइल पर आया, उन्होंने मुझसे कॉल कर पूछा पैसा निकासी कर लिए हैं ना, पीड़िता सोनी खातून ने बताया की मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है। पीड़िता सोनी खातून ने त्वरित मझिआंव थाना में लिखित आवेदन दिया। जिसमें उचित कार्रवाई करते हुए पैसा की रिकवरी हेतु थाना प्रभारी से अपील की है।

खातून ने अपील की है कि बैंक व पुलिस मिलकर इस मामले की जांच करें और दोषी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाएं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now