---Advertisement---

VIDEO: दहेज की मांग से तंग आकर महिला ने छत से लगाई छलांग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

On: September 3, 2025 10:35 PM
---Advertisement---

अलीगढ़: उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ जिले के गोंडा क्षेत्र के डौंकोली गांव से दहेज उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अर्चना नाम की महिला ने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना और लगातार दहेज मांग से तंग आकर घर की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका 38 सेकेंड का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है।


5 लाख और बुलेट मोटरसाइकिल की कर रहे थे मांग

पीड़िता के भाई ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अर्चना के पति सोनू और ससुराल वाले लगातार 5 लाख रुपये नकद और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। इसी मांग को लेकर अर्चना को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता के देवर की भी उस पर गलत नीयत थी और जब अर्चना ने इसका विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया।

छलांग के बाद भी पीटा गया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहली मंजिल से छलांग लगाने के बाद अर्चना गंभीर रूप से घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी थी। उसी दौरान एक शख्स उसे लाठी से मारते हुए नजर आया। वीडियो में महिला के छोटे-छोटे बच्चे अपनी मां को बचाने के लिए गुहार लगाते और रोते-बिलखते दिखाई दे रहे हैं।

अस्पताल में भर्ती, खतरे से बाहर

घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल अर्चना को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत गंभीर थी, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पति सोनू समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि दहेज प्रथा के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं और प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now