चाकुलियाः लोधाशोली पंचायत के देवशोल गांव के गोप टोला में एक हाथी ने ऐसा आतंक मचाया कि ग्रामीणों की सिटी पिट्टी गुम हो गई। हाथी जिस घर में घुसा वहां रखा अनाज भी खा गया। इस बात की खबर मिलते ही शुक्रवार सुबह प्रभारी वनपाल कल्याण महतो दलबल के साथ पहुंचे तो क्रोधित ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया। इस बात की खबर मिलते ही वन कर्मियों को छुड़ाने पुलिस पहुंची तो ग्रामीण मुआवजा देने की मांग करने लगे। बात नहीं बनी फिर अंचल अधिकारी और थानेदार पहुंचे। ग्रामीणों को किसी तरह मनाया बंधकों को छुड़ाया।
बताया जाता है कि बीती रात रंजीत गोप की चारदीवारी और गेट तोड़कर घर में घुसा उसके बाद घर में रखा सारा अनाज और खाने पीने के सामान खा गया।
ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग हाथी द्वारा तोड़े गए चहारदीवारी और गेट की मरम्मत कराए। वन विभाग द्वारा हाथी प्रभावितों को मुआवजा भुगतान के लिए सिर्फ मुआवजा फॉर्म ही उपलब्ध कराया जाता है।मुआवजा नहीं दिया जाता है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि वन विभाग इस हाथी को जान और माल की सुरक्षा के लिए किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए।
सीओ और थाना प्रभारी द्वारा समझाए जाने के बाद तकरीबन 5 घंटे बाद वनकर्मियों को छोड़ गया।