मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत मझिआंव के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विगत 2 फ़रवरी को अख़बार के माध्यम से अति अल्पकालीन निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसमें कुल 5 कार्यों के लिए संवेदकों को निमंत्रित किया गया था। जिसके बाद 3 फरवरी को टेंडर बांट दिया गया। निविदा के निमंत्रण में अति अल्पकालीन निविदा के अनुसार हर कार्य की अवधि भी प्रकाशित की गई थी। जिसमें 30 से 45 दिन के अंदर सभी 5 कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश थे। वहीं जिसके 6 माह बीत जाने के बाद कार्य नंबर 4 के टेंडर में दिन शनिवार 24 अगस्त की सुबह अनुसुइया देवी कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक गौरव दुबे द्वारा वार्ड नंबर 7 में ब्लॉक मेन रोड से अवधेश चौधरी के घर तक 7 लाख 13 हजार 2 सौ 8 रुपए के लागत से बनने वाले पीसीसी पथ में निर्माण कार्य शुरू किया गया। शुरुआत में ही गुणवत्ता पूर्व के कार्य नहीं होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कार्य यह बोल कर रोक दिया गया।
वहीं संवेदक द्वारा नाली आधे रोड से बनाया जा रहा था जिसको लेकर भी नागरिकों द्वारा सवाल खड़ा किया गया, और इस पर सवाल खड़ा किया गया। वहीं नाराज कुछ ग्रामीणों ने काम के गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया।
