---Advertisement---

मझिआंव: 6 माह पहले हुआ टेंडर, निर्माण कार्य शुरू करने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

On: August 24, 2024 4:52 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत मझिआंव के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विगत 2 फ़रवरी को अख़बार के माध्यम से अति अल्पकालीन निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसमें कुल 5 कार्यों के लिए संवेदकों को निमंत्रित किया गया था। जिसके बाद 3 फरवरी को टेंडर बांट दिया गया। निविदा के निमंत्रण में अति अल्पकालीन निविदा के अनुसार हर कार्य की अवधि भी प्रकाशित की गई थी। जिसमें 30 से 45 दिन के अंदर सभी 5 कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश थे। वहीं जिसके 6 माह बीत जाने के बाद कार्य नंबर 4 के टेंडर में दिन शनिवार 24 अगस्त की सुबह अनुसुइया देवी कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक गौरव दुबे द्वारा वार्ड नंबर 7 में ब्लॉक मेन रोड से अवधेश चौधरी के घर तक 7 लाख 13 हजार 2 सौ 8 रुपए के लागत से बनने वाले पीसीसी पथ में निर्माण कार्य शुरू किया गया। शुरुआत में ही गुणवत्ता पूर्व के कार्य नहीं होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कार्य यह बोल कर रोक दिया गया।

वहीं संवेदक द्वारा नाली आधे रोड से बनाया जा रहा था जिसको लेकर भी नागरिकों द्वारा सवाल खड़ा किया गया, और इस पर सवाल खड़ा किया गया। वहीं नाराज कुछ ग्रामीणों ने काम के गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया।

जिसके बाद संवेदक ने कहा कि मुझे ऐसे ही काम कराने का आदेश है। तब ग्रामीणों द्वारा उनसे एस्टीमेट का कांपी मांगा गया। लेकिन संवेदक के द्वारा एस्टीमेट नहीं दिया। और बोला गया कि नगर पंचायत से एस्टीमेट ले लीजिए। संवेदक द्वारा यह भी कहा गया कि एस्टीमेट से कहीं काम नहीं होता है। अब नागरिकों का यह भी सवाल उठाना लाजिमी हो की संवेदक स्वयं कह रहे हैं कि एस्टीमेट के अनुसार काम नहीं होता तो नगर पंचायत में किस तरह से कार्य किया जा रहा है।


इसी हंगामे के बीच संवेदक के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को फोन लगाकर स्पीकर ऑन कर उपस्थित ग्रामीणों को यह सुनाया गया कि जो लोग काम रोक रहे हैंउनका नाम नोट करके किसी और जगह कार्य करा दीजिए।

इधर इस संबंध में नगर पंचायत के जूनियर इंजिनियर संदीप यादव से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि वार्ड 7 में किस संवेदक के द्वारा काम किया जा रहा है।

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने इस विषय पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा बेवजह कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा था। नाली नहीं बनाने दिया जा रहा था। 2 दिन बाद इंजीनियर के उपस्थिति में कार्य शुरु किया जायेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now