---Advertisement---

उत्तरकाशी सुरंग के बाहर हलचल तेज, आज मिल सकता है गुड़ न्यूज़, “रैट होल माइनिंग” टीम पहुंची मजदूरों के नजदीक

On: November 28, 2023 7:47 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

उत्तराखंड:- करीब 17 दिन से मलबे में फंसे मजदूरों और परिजनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत जल्द पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज देर शाम तक सभी 41 मजदूर टनल से बाहर आ सकते हैं, इसके लिए टनल के बाहर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। टनल के आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई हैं। वहीं 41 एंबुलेंस के साथ डॉक्टर भी तैनात हो चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चलाई जा रही मैन्युअल ड्रिलिंग लगभग पूरी हो चुकी है। 55.3 मीटर की खुदाई पूरी हो चुकी है। महज 2-5 मीटर की दूरी अब बची रह गई है।

सुरंग के बाहर सड़क भी बना दिया गया है ताकि आपात स्थिति में ग्रीन काॅरिडोर से मजदूरों को जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके। इस बीच, वैकल्पिक रास्ता तैयार करने के लिए सुरंग के ऊपर से की जा रही वर्टिकल ड्रिलिंग से 44 मीटर की ड्रिल पूरी हो चुकी है।

इस बीच आज प्रधानमंत्री ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन कर बातचीत की और कहा कि टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। वहीं मजदूरों के परिजनों को गर्म कपड़े लेकर टनल के पास पहुंचने को कहा गया है। सिलक्यारा टनल के बाहर हलचल तेज हो गई है। रेस्क्यू के बाद मजदूरों को अस्पताल ले जाया जाएगा। टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि हमें जल्द सफलता मिलेगी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now