विश्व हिंदू परिषद की बैठक सम्पन्न

Estimated read time 0 min read
Spread the love

सिल्ली: विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड बैठक सोमवार को सिल्ली में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विहिप के प्रांत सह मंत्री रंगनाथ महतो ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है।

इसके लिए संगठित होकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के बाद अब जल्दी ही पंचायत स्तर पर टोली बनाकर कार्य योजना तैयार की जाएगी। इस मौके पर रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष रामेश्वर दयाल सिंह, ग्रामीण जिला मंत्री रोबिन कुमार महतो, बजरंग दल संयोजक विनोद विश्वकर्मा, सह संयोजक विजय नाथ महतो, सुधीर साहू,शिबलाल महतो, कंचन सोनार, प्रखण्ड धर्म प्रसार प्रमुख अरुणा पांडे, प्रखंड सत्संग प्रमुख रिंकू देवी, अनिता देवी, सबिता पोद्दार, गीता देवी, प्रभा देवी, बुधनी देवी, गायत्री देवी, पार्वती देवी, सुधीर सोनार आदि मौजूद थे।