---Advertisement---

घाटशिला उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

On: November 11, 2025 7:56 AM
---Advertisement---

Ghatshila By-Election: झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह 7 बजे से उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। वोटर्स शाम पांच बजे तक अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मतों का अवश्य इस्तेमाल कर सकते हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। एक महिला समेत कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में उड़न दस्ता (फ्लाइंग स्क्वॉड) टीमों को तैनात किया गया है, जो मतदान के दौरान किसी भी गड़बड़ी या शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) भी सक्रिय रूप से इलाके में गश्त कर रही है।

300 मतदान केंद्रों पर सख्त निगरानी

घाटशिला विधानसभा में कुल 300 मतदान केंद्र (बूथ) बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ वेबकास्टिंग और सीसीटीवी निगरानी की भी व्यवस्था की गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया पर हर पल नजर रखी जा सके।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था

चुनाव आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी विशेष सुविधाएँ सुनिश्चित की हैं। सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है, ताकि वे आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसके साथ ही सहायता कर्मी भी तैनात किए गए हैं।

केंद्रीय बलों की तैनाती

मतदान को निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ये बल मतदान केंद्रों और संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now