नकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया : इरफान
अब इरफान अंसारी मियां आप बताओगे असली कौन नकली कौन.? खबरदार अगर मेरे भगवान को किसी लुटेरे से तुलना किए तो ठीक नहीं होगा मियां : भानू
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के बीच लोकसभा आम चुनाव के चुनावी माहौल में दो विधायकों के बीच जुबानी जंग छिड़ गया है। सोशल मीडिया एक्स पर जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं। रविवार को सोशल मीडिया में एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष किया। कोई एक दूसरे को बाहरी, भीतरी बताने को लेकर शब्द बाण छोड़े जा रहे हैं।
1000 साल पुराना झारखंडी हू
भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने हेमंत सोरेन की तुलना श्री राम से करने पर फिर नाराजगी जताई और लिखा कि मियां यदि हिम्मत हो तो अपने डायनेमिक नेता की तुलना अल्लाह से करके देखो फिर आपका ही समुदाय क्या हालत करता है आपका? इसके बाद भानू ने लिखा कि इरफान मियां आपसे 1000 साल पुराना झारखंड वासी हूं।

पहली बात नवादा वासी सुन लो। दूसरा, सब्र हम लोग कर रहे हैं कि भगवान के तुलना डकैत से कर रहे हो। सुधर जाओ आप। तीसरा बार में लिखा कि पैसा के साथ कोलकाता में आप पकड़े गए हो, आपके मंत्री आलमगीर पकड़े गए हैं,हम नहीं। थोड़ा सुधार करो बोलने में बाहरी लुटेरा।
