अयोध्या:- रामनवमी के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में उस वक्त अद्भूत नजारा देखने को मिला, जब प्रभु श्री राम के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया। ठीक दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला के मस्तक पर सूर्य तिलक हुआ।
#WATCH | ‘Surya Tilak’ illuminates Ram Lalla’s forehead at the Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya, on the occasion of Ram Navami.
इस अद्भुत, अविस्मरणीय, अप्रतिम घटना को मंदिर में मौजूद पुजारियों और भक्तों ने तो देखा ही इसका लाइव प्रसारण भी किया गया। सोशल मीडिया पर यह सूर्य तिलक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सूर्य तिलक होने के बाद भगवान श्री राम की विशेष पूजा की गईं और आरती उतारी गई।