Nicholas Pooran Retirement from International Cricket: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग होने के बाद पूरन दुनिया भर के क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद यह निर्णय लिया है। निकोलस पूरन ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मरून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर अपना सब कुछ देना। मेरे लिए इसका क्या मतलब है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘टीम का कप्तान बनना एक ऐसा सम्मान है जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा।’
