लातेहार:- महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरबुढ़नी निवासी बिफन महली की 10 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने खपरैल घर के छत में लगे कंडी में कपड़े के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका की मां रजनी देवी ने बताया कि दिन गुरुवार को भाई की शादी के लिए शॉपिंग करने महुआडांड़ बाजार जा रही थी। बेटी भी साथ जाने की जिद्द कर रही थी। जिद्द करने के बावजूद उसे लेकर नहीं गई। बाजार में शॉपिंग कर रही थी, इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा फोन पर घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही तुरंत घर वापस लौटी। वहीं घटना की जानकारी होते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव एवं पु० अनि० अजय कुमार दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि मृतका की मां के द्वारा घटना के संबंध में जानकारी मिली। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर जांच किया गया। शव में ऊपर किसी प्रकार की चोट नजर नहीं आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इधर नाबालिग बच्ची के द्वारा आत्महत्या की खबर से लोग भी हैरान है। कई लोगों का तो यह भी कहना है कि सोशल मीडिया बच्चों के भविष्य को खराब कर रही है।