---Advertisement---

ऑटो चालक ने महिला से की Kiss की डिमांड, नहीं मानी तो उतार दिया मौत के घाट

On: October 31, 2025 1:05 PM
---Advertisement---

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के लटोरी थाना क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। घने जंगल में एक महिला का शव मिलने के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई में चौंकाने वाला सच सामने आया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर केस सुलझा लिया।

पुलिस के मुताबिक, महिला किसी निजी काम से ऑटो में बैठकर गांव की ओर लौट रही थी। रास्ते में चालक ने उससे जबरन गलत हरकत करने की कोशिश की और उससे ‘किस’ की मांग कर डाली। महिला ने इस हरकत पर कड़ा विरोध किया और फटकार लगाई। इससे बौखलाए चालक ने महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंककर फरार हो गया।

ग्रामीणों ने देखा शव, पुलिस टीम मौके पर

जंगल में महिला का शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही लटोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। महिला का बैग, कपड़े और कुछ दस्तावेज घटनास्थल से बरामद किए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीसीटीवी व मोबाइल सर्विलांस से आरोपी पकड़ा गया

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की मदद से पता लगाया कि महिला आखिरी बार एक ऑटो में बैठी थी। संदिग्ध ऑटो चालकों की जांच शुरू की गई। एक चालक के बयान में विरोधाभास मिलने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला के इनकार और डांट ने उसे गुस्से में अंधा कर दिया और उसने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद वह ऑटो लेकर भाग गया और सबूत मिटाने की कोशिश की।

मोबाइल और ऑटो जब्त

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल और ऑटो भी जब्त कर लिया है ताकि घटना से जुड़े और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा सकें। फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह स्पष्ट होगा कि हत्या के दौरान महिला के साथ किसी तरह का शारीरिक उत्पीड़न हुआ या नहीं।

इलाके में रोष, फास्ट-ट्रैक ट्रायल की मांग

घटना से पूरे क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों और महिला संगठनों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। महिला आयोग ने भी मामले को गंभीर बताया है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

पुलिस ने कहा है कि जांच तेज की गई है और आरोपी के बयान व फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें