---Advertisement---

20 साल पहले अपने हाथों से लगाया था पीपल का पेड़, कट गया तो फूट-फूटकर रोई महिला; वीडियो वायरल

On: October 11, 2025 7:04 PM
---Advertisement---

खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के सर्रागोंदी गांव से एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो न केवल प्रकृति के प्रति इंसानी स्नेह को दर्शाता है, बल्कि गांव के लोगों में पेड़ों और हरियाली के महत्व को भी उजागर करता है।

ग्रामीणों के अनुसार, यह मामला एक बुजुर्ग महिला से जुड़ा है, जिन्होंने लगभग दो दशक पहले अपने हाथों से एक पीपल का पेड़ लगाया था। महिला रोजाना इस पेड़ को पानी देती, उसकी देखभाल करती और उसकी पूजा भी करती थी। वह इस पेड़ को अपने बेटे की तरह मानती थीं। लेकिन जब किसी ने अचानक इस पीपल को काट दिया, तो महिला भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और पेड़ के ठूंठ से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं। यह नजारा देखकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

ग्रामीणों का कहना है कि यह पीपल केवल महिला का नहीं बल्कि पूरे गांव की आस्था का प्रतीक बन चुका था। हर दिन गांववाले इसकी पूजा-अर्चना करते और इसकी छाया में बैठकर अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करते थे।

जानकारी के मुताबिक, खैरागढ़ के निवासी इमरान मेमन ने अपनी खरीदी हुई जमीन के सामने पड़े इस सरकारी भूमि पर स्थित पेड़ को हटवाने का निर्णय लिया। इस काम में उसका साथी प्रकाश कोसरे भी शामिल था, जिन्होंने मशीन से पेड़ काटा और सबूत छिपाने के लिए मशीन को नदी में फेंक दिया।

इस घटना की शिकायत ग्रामीणों ने खैरागढ़ थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक 464/2025 दर्ज किया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 298 और 3(5) के तहत कार्रवाई शुरू की। आरोपी इमरान मेमन को हिरासत में लिया गया, जबकि गोताखोरों की मदद से मशीन और अन्य सबूतों की तलाश की जा रही है। इस दौरान एक स्कूटी भी जब्त की गई है।

घटना के बाद, बुजुर्ग महिला के स्नेह और श्रद्धा की परंपरा को जीवित रखने के लिए ग्रामीणों ने उसी स्थान पर नया पीपल का पौधा लगाया। गांव के लोग उम्मीद जता रहे हैं कि यह नया पौधा भी आने वाली पीढ़ियों के लिए आस्था और प्रेम का प्रतीक बनेगा।

यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि इंसान और प्रकृति के बीच का रिश्ता केवल भौतिक नहीं, बल्कि भावनात्मक और आध्यात्मिक भी होता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छत्तीसगढ़: एक करोड़ के इनामी नक्सली रुपेश सहित 208 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सीएम साय के सामने हथियार रख मुख्यधारा में लौटे

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सबसे बड़ा सरेंडर, आज 190 नक्सली मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे आत्मसमर्पण

पूरा माड़ डिवीजन करेगा सरेंडर: 130 नक्सली सरेंडर के लिए जंगल से निकले, अमित शाह की मौजूदगी में डालेंगे हथियार

प्रेम साबित करने के लिए युवक ने खा लिया जहर, इलाज के दौरान मौत

जशपुरनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झारखंड ले जाए जा रहे 11 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त

छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर: एक साथ 103 नक्सलियों ने डाले हथियार; 1.63 करोड़ का था इनाम; मुठभेड़ में एक नक्सली भी हुआ ढेर