झारखंड वार्ता न्यूज
मेदिनीनगर (पलामू) :– पलामू में बाबा बागेश्वर धाम सरकार के आगामी 10,11 व 12 दिसंबर को होने वाले हनुमत कथा को जिला प्रशासन ने स्थगित करने पर प्रशासन के प्रति लोगों का काफी नाराजगी है। हनुमत कथा आयोजन समिति की संयोजक सह निवर्तमान महापौर अरुणा शंकर ने बागेश्वर धाम सरकार के निर्धारित कार्यक्रम के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमति देने के बाद इसे उपायुक्त द्वारा स्थगित करने के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम आयोजन को लेकर उच्च न्यायालय में भी अर्जी लगाई गई है। 30 नवंबर को सुनवाई होनी है।
