सरकार की उपलब्धियों से चिढ़कर हेमंत को जेल भेजने का काम किया गया : कल्पना सोरेन
इसके बाद गुमला विधायक श्रीमान भूषण तिर्की जी ने अपने अभिभाषण मे कहा कि असम के मुख्य मंत्री को बुलाया है झारखण्ड को बर्बाद करने के लिए। लेकिन इन सभी बातो मे अब झारखंडी फसने वाले नहीं है। अगर कोई सरकार झारखंड का विकास कर सकती तो वह है हेमंत सरकार, जिसके कारण आज सभी के खाते में पैसा सीधे भेजा जा रहा है। अभी तक मंईयाँ सम्मान योजना की दूसरा किस्त की राशि भी सभी को मिल चूकी है। सभी माताएं-बहनें ख़ुशी से झूम उठीं। सरकार इस योजना से एक महिला को साल मे बारह हजार की राशि सरकार सीधे बैंक खाता के माध्यम से देगी।
- Advertisement -