नई दिल्ली:- हर क्रिकेट फैंस को भारत-पाक के मैच का इंतजार रहता है। क्रिकेट फैन्स का ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली है। हालांकि ये महिला क्रिकेट की टीमें होगी। वूमेन्स एशिया कप 2024 के दौरान ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 26 मार्च मंगलवार को वूमेन्स एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया। वूमेन्स एशिया कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 जुलाई को होगा। बता दें कि वूमेन्स एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका के दांबुला में आयोजित होना है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल होंगी।
महिला एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल
19 जुलाई भारत बनाम यूएई 19 जुलाई पाकिस्तान बनाम नेपाल 20 जुलाई मलेशिया बनाम थाईलैंड 20 जुलाई श्रीलंका बनाम बांग्लादेश 21 जुलाई नेपाल बनाम यूएई 21 जुलाई भारत बनाम पाकिस्तान 22 जुलाई श्रीलंका बनाम मलेशिया 22 जुलाई बांग्लादेश बनाम थाईलैंड 23 जुलाई पाकिस्तान बनाम यूएई 23 जुलाई भारत बनाम नेपाल 24 जुलाई बांग्लादेश बनाम मलेशिया 24 जुलाई श्रीलंका बनाम थाईलैंड 26 जुलाई- सेमीफाइनल मुकाबले