---Advertisement---

World Cup : आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की भिडंत, जानें संभावित टीम

On: October 13, 2023 6:24 AM
---Advertisement---

World Cup 2023: आत्मविश्वास से ओतप्रोत न्यूजीलैंड टीम को विश्वकप में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए चेन्नई के चेपक की धीमी पिच पर बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार के मैच में स्पिनरों से सावधान रहना होगा। न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान के चार-चार अंक हैं, लेकिन रनरेट के मामले में कीवी टीम आगे है। इस मैच को जीतने पर उनकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी। केन विलियम्सन की वापसी से न्यूजीलैंड की टीम और मजबूत हुई है। यह टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। वहीं, बांग्लादेश की कोशिश उलटफेर करने की होगी।

स्पिनर्स का होगा अहम रोल

पिछले मैच में इंग्लैंड से हारने के बावजूद बांग्लादेश की ताकत उसके स्पिनर साबित हो सकते हैं। कप्तान शाकिब अल हसन, मेहदी हसन और मेहदी हसन मिराज ने दो मैचों में 11 विकेट लिए हैं। उनसे इस प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी। न्यूजीलैंड के पास भी मिचेल सेंटनर हैं जो इस विश्वकप में सर्वाधिक सात विकेट ले चुके हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

बांग्लादेश: तंजिद हसन/महमुदुल्लाह, लिटन दास, नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, मेहदी हसन, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी/लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now