World Cup 2023: आज दोपहर 2 बजे से दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से होगा। जिन्हें अपने पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड भले ही हार गई हो, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की।
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और अफगानिस्तान का वनडे में सिर्फ 2 बार आमना-सामना हुआ है। वह भी विश्व कप है। दोनों मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जदरान, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
पिच रिपोर्ट