---Advertisement---

वाईबीएन विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस

On: September 8, 2025 9:32 PM
---Advertisement---

रांची: YBN University, रांची के School of Paramedical Sciences ने आज विश्व फिजियोथेरेपी दिवस (World Physiotherapy Day) बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिजियोथेरेपी के महत्व को रेखांकित करना और समाज में यह जागरूकता फैलाना था कि कैसे फिजियोथेरेपी एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए अहम भूमिका निभाती है।

कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अजीत कुमार (रजिस्ट्रार, झारखंड फिजियोथेरेपी काउंसिल), विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री रामजी यादव, CMD डॉ. अंकिता यादव, वाइस-चांसलर, रजिस्ट्रार और डीन उपस्थित थे। फैकल्टी सदस्यों और छात्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।


भाषण एवं जागरूकता सत्र

अपने संबोधन में वाइस-चांसलर ने कहा कि फिजियोथेरेपी केवल एक चिकित्सकीय उपचार नहीं, बल्कि एक समग्र दृष्टिकोण (holistic approach) है, जो शरीर को प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ होने में मदद करता है।
डीन ने बताया कि नियमित फिजियोथेरेपी से डायबिटीज़, हाइपरटेंशन, मोटापा और पीठ दर्द जैसी जीवनशैली संबंधी बीमारियों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकता है।

फिजियोथेरेपी विभाग के प्रिंसिपल डॉ. दीपक झा ने विस्तृत प्रस्तुति दी और स्पोर्ट्स इंजरीज़, न्यूरोलॉजिकल समस्याओं तथा रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में फिजियोथेरेपी की महत्ता पर प्रकाश डाला।

छात्र गतिविधियाँ

कार्यक्रम को रोचक और इंटरैक्टिव बनाने के लिए कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। छात्रों ने Healthy Ageing थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत की। इसके अलावा वाद-विवाद और पावरप्वाइंट प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं।

विजेता छात्र:

5वाँ सेमेस्टर – अफ़ज़ल अंसारी, आस्था कच्छप, तपन महतो, मोहम्मद इमरान अज़ीज़, पम्मी कुमारी

तीसरा सेमेस्टर – शालिनी कुमारी, सुमन कुमारी शॉ

पहला सेमेस्टर – अनुष्का यादव, आयुषी चौधरी, नफ़ीसा, आकांक्षा, तरन्नुम

उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना अतिथियों एवं फैकल्टी सदस्यों ने की।

समापन

कार्यक्रम का समापन Vote of Thanks के साथ हुआ, जहाँ आयोजकों ने सभी अतिथियों, फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों का आभार प्रकट किया। अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे फिजियोथेरेपी के महत्व को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची बार विवाद: संचालक ने कहा- जन्मदिन मनाने आए थे किन्नर, नृत्य नहीं हुआ, बार को बदनाम करने की साजिश

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने लॉन्च की ‘ब्राइड्स ऑफ इंडिया’ का ग्रैंड 15वां एडिशन, 22 दुल्हनें और 10 सेलिब्रिटी शामिल

रांची: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

रांची: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ शिविरों में उमड़ी भीड़, लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट मिला योजनाओं का लाभ

रांची: बार में डांस कर रहीं किन्नरों को ग्राहकों ने पीटा, बार सील; संचालक को कारण बताओ नोटिस

दिल्ली में 14 दिसंबर को ‘वोट चोरी’ के खिलाफ रैली, झारखंड से कांग्रेस के 5000 कार्यकर्ता होंगे शामिल