पलामू:- प्रत्येक वर्ष राजा मेदिनीराय की याद में पलामू किला मेला के शुभ अवसर पर बेतला नेशनल पार्क से सटे कुटमू मोड़ स्थित स्थापित राजा मेदिनीराय की प्रतिमा पर कुटमू ग्राम प्रधान रामचरित सिंह के द्वारा फिता काट कर व उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। राजा मेदिनीराय प्रतिमा के रखरखाव की जिम्मेवारी भारतीय स्टेट बैंक के बरवाडीह शाखा के द्वारा ली गई है। ये कार्यक्रम बरवाडीह शाखा प्रबंधक संदीप केरकेट्टा के दिशा-निर्देश पर आयोजित की गई।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अंचलाधिकारी युगेश्वर सिंह, ग्राम प्रधान रामचरित सिंह,बिगु सिंह ब्यास, संजय सिंह उर्फ बुटू सिंह, विनोद सिंह, कामेश्वर सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक लिलेश्वर सिंह, बनवारी सिंह,योगेन्द्र सिंह,दलु सिंह,जय प्रकाश बैठा, उमेश कुमार बैठा समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।