---Advertisement---

गढ़वा: भैंस चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

On: October 20, 2025 3:46 PM
---Advertisement---

चिनिया (गढ़वा): पिछले दिनों चिनिया निवासी राजेंद्र कोरवा के पुत्र सुशील कोरवा (उम्र लगभग 22 वर्ष) का क्षत-विक्षत शव चिनिया थाना क्षेत्र के कुसुमदामर झाड़ी से चिनिया पुलिस के द्वारा बरामद हुआ था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  रोहित रंजन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की। उन्होंने बताया कि सुशील कोरवा की गुमशुदगी की सूचना चिनिया थाना में मिलने के बाद वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनकी बरामदगी हेतु विशेष दल का गठन किया गया था।


लगातार जांच-पड़ताल के बाद 17 अक्टूबर 2025 को कुसुमदामर की झाड़ी से सुशील कोरवा का शव बरामद हुआ। इसके बाद मृतक के पिता के बयान पर कांड संख्या 42/25 दर्ज की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद अभियुक्त रोहित कुमार यादव, संतोष यादव और कोमल यादव को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन लाठियां, सुशील कोरवा के कपड़े, मोबाइल और चप्पल बरामद कर जब्त किया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


डीएसपी ने बताया कि 12 अक्टूबर 2025 की रात करीब 3 बजे सुशील कोरवा गढ़वा से कार्यक्रम देखकर दोस्तों के साथ चिनिया लौटे थे। घर न जाकर वे अभियुक्त रोहित यादव के बथान पर भैंस के पास खड़े थे। उसी दौरान रोहित यादव ने उन्हें देख लिया और भैंस चोरी के संदेह में लाठी से पीटना शुरू कर दिया, साथ ही चोर-चोर का शोर मचाने लगा।


हल्ला सुनकर संतोष यादव और कोमल यादव भी मौके पर पहुंचे और तीनों ने मिलकर सुशील कोरवा को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद तीनों ने शव को झाड़ी में छिपा दिया और मृतक का कपड़ा, मोबाइल एवं चप्पल उसके भाई मुकेश कोरवा को सौंप दिया ताकि सच्चाई छिपाई जा सके।
लेकिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा इस हत्याकांड का आज खुलासा किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now