श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– झारखंड में विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसे सख्ती से अनुपालन करने के लिए जिले के एसपी दीपक पांडेय ने मॉनिटरिंग सेल का गठन कर फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर एक्स आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखी है। जिससे कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काऊ भाषण, धार्मिक उन्माद, अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर बनाएं जा सके।
इसी बीच चुनाव से संबंधित सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के मामले में भवनाथपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जप्त कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र चमन कुमार सिंह (30 वर्ष) का नाम शामिल है।
चुनाव में सोशल मीडिया पर भ्रामक,भड़काऊ व विवादित पोस्ट करने वालों की खैर नहीं : डीएसपी
उक्त आशय की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक चमन कुमार सिंह के द्वारा एक विवादितस्पद पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल किया गया था। जिसके आलोक में भवनाथपुर थाना कांड संख्या 181/24 दि० 22/10/2024 धारा 299/196(1) भा०न्या०सं० एवं धारा 67/67 (ए) आईटी एक्ट एवं धारा 125 आरपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके लिए मीडिया सेल का भी गठन किया गया है। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स एवं अन्य सोशल प्लेटफॉर्म की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर न तो कोई आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करें और न ही उसे आगे बढ़ाएं। प्रेसवार्ता में भवनाथपुर थाना के थाना प्रभारी रजनी रंजन मौजूद थे।