---Advertisement---

लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस और रांची पुलिस ने एक बड़े आर्मी (एमईएस) में नौकरी के नाम पर लगभग 1.2 करोड़ के ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

On: October 10, 2025 5:42 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में बरियातू थाना पुलिस ने 37 लाख रुपये की ठगी के मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में चंदन कुमार सिंह, गौतम कुमार और विनोद कुमार सिंह शामिल हैं।

बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि 21 वर्षीय अभियुक्त अभिषेक कुमार उर्फ संजीव सिंह, ग्राम-नसरा थाना-फुलवारी जिला-पटना, फिलहाल टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के सारसा ग्राउंड में रह रहा था। इसने स्कूल प्रबंधन से ठगी कर 37 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी।

बरियातू थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 237/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अभियुक्तों ने अपने गिरोह के माध्यम से जाली प्रमाणपत्र, फर्जी नियुक्ति पत्र और झूठे वादों के जरिए कई लोगों से मोटी रकम ऐंठी थी।‌पुलिस ने तकनीकी जांच और लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. चंदन कुमार सिंह, पिता- विनोद कुमार सिंह, निवासी- वर्द्धमान थाना, जिला- वर्द्धमान (प. बंगाल)

2. गौतम कुमार, उम्र लगभग 30 वर्ष, पिता- देवेंद्र कुमार, निवासी- नियर RTC स्कूल, शिवाजी नगर, लख्खूझर टावर, रांची

3. विनोद कुमार, उम्र लगभग 49 वर्ष, पिता- स्व. रमेश चंद्र सिंह, निवासी- रोड नं. 7E, कुसुम विहार, बोरोबारी थाना, बरियातू, जिला- रांची


गिरफ्तार अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने Military Engineering Service (MES), Indian Railway और विभिन्न राज्य व केंद्र सरकार के विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले युवकों से करीब 1.2 करोड़ रुपये की ठगी की थी। गिरोह फर्जी वेबसाइट और ई-मेल आईडी के माध्यम से उम्मीदवारों से संपर्क करता था और नकली नियुक्ति पत्र जारी करता था।

जांच टीम में शामिल अधिकारी

श्री संजीत कुमार बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक (सदर), रांची

मनोज़ कुमार, सह पुलिस उपाधीक्षक, बरियातू थाना

भाऊ कुमार भारती, थाना प्रभारी, बरियातू

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) संजीत कुमार बेसरा ने बताया कि गिरोह संगठित तरीके से काम करता था और कई राज्यों में इसके तार जुड़े हैं। अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश की जा रही है।
तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस ठगी में शामिल अन्य व्यक्तियों की भी तलाश कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now