---Advertisement---

फीस के नाम पर प्राइवेट डॉक्टरों पर मरीजों का आर्थिक दोहन का आरोप, मंत्री बन्ना से रोक लगाने की मांग

On: July 14, 2024 11:30 AM
---Advertisement---

जिला कांग्रेस महासचिव राजा ओझा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री बन्ना को सौपा ज्ञापन

जमशेदपुर: जिला कांग्रेस महासचिव राजा ओझा के नेतृत्व में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला। जिसमें प्राइवेट डॉक्टरों के द्वारा फीस के नाम पर मरीजों का शोषण करने का आरोप लगाया और इस पर अंकुश लगाने की मांग की।


प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्राइवेट डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि मरीजों को फीस के नाम पर शोषण किया जा रहा है। एक बार डॉक्टर से दिखाने के बाद दूसरे बात कर दिन पर रिपोर्ट लेकर जाने पर फिर मरीज को फीस देना पड़ता है। शहर के जितने प्राइवेट क्लीनिक टीएमएच टेल्को टिनप्लेट स्टील सिटी नर्सिंग होम ब्रह्मानंद राजस्थान सेवा सदन इत्यादि अस्पतालों में डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का शोषण किया जाता है।


प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से मांग किया है कि प्राइवेट डॉक्टर से एक बार दिखाने के बाद एक महीने तक कोई फीस नहीं लगने की व्यवस्था शुरू करें। जिससे मरीज को आर्थिक बचत और प्राइवेट डॉक्टरों के द्वारा फीस के नाम पर लूटपाट पर रोक लग सके।

इस मौके पर राजा ओझा, ज्योति मिश्रा, युवा नेता राजेश यादव सुदर्शन तिवारी मलखान दुबे आदि मौजूद थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now