मझिआंव: प्रखंड क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित MPL टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन-4) का भव्य उद्घाटन मंगलवार, 20 जनवरी को मुखदेव +2 हाई स्कूल, करमडीह के मैदान में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अहमद ग्रुप के सिविल ठेकेदार सह युवा समाजसेवी मोहम्मद इशहाक अहमद के तत्वावधान में किया गया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य अतिथि, खेल प्रेमी एवं बड़ी संख्या में युवाओं की मौजूदगी ने आयोजन को यादगार बना दिया।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता के रूप में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह, जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह एवं युवा समाजसेवी मोहम्मद इशहाक अहमद उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा खेल को अनुशासन, एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया।
मुख्य अतिथि अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने अपने संबोधन में कहा, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को भी मजबूत करता है।‘
वहीं आयोजक मोहम्मद इशहाक अहमद ने कहा कि MPL टूर्नामेंट का उद्देश्य क्षेत्रीय खिलाड़ियों को पहचान दिलाना और खेल संस्कृति को सशक्त बनाना है। उन्होंने भविष्य में टूर्नामेंट को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की बात कही।
टूर्नामेंट में विभिन्न गांवों एवं क्षेत्रों की मजबूत टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबले के साथ ही प्रतियोगिता का रोमांचक आगाज़ हुआ, जिसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। उद्घाटन मैच प्रतापपुर और सकरकोनी टीम के बीच खेला गया, जिसमें सकरकोनी की टीम ने जीत दर्ज की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष सुनील चौहान, सचिव शहबाज खान, जियाउल हक, आयोजन समिति के सदस्यगण एवं स्थानीय युवाओं की सराहनीय भूमिका रही।
अंत में आयोजक एमडी इशहाक अहमद ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।













