
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर में पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के शुभ पर्व से हुई। शनिवार को दो दिनों तक अनुमंडल मुख्यालय में जबरदस्त रौनक रही। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही और धन की बरसात होती रही। अनुमान है कि इस बार धनतेरस पर करीब चार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ।
शहर के बाजारों में दर्जनों अस्थायी स्टॉल लगे थे, जहां देर रात तक खरीदारी जारी रही। सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बर्तन, वस्त्र, मिठाइयां, पटाखे और झालरों की खरीद में लोगों ने जमकर खर्च किया।
आभूषण बाजार में रही रौनक, सोना-चांदी के सिक्कों की बढ़ी मांग
सोने के दाम इस बार उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे, जिसके चलते भारी जेवरों की बजाय हल्के वजन के गहनों की मांग अधिक रही। इसके साथ ही लोगों ने आने वाले वैवाहिक लग्न के लिए भी आभूषण की खरीदारी की। महिलाओं ने पारंपरिक डिजाइनों में दिलचस्पी दिखाई तो युवतियों ने आधुनिक हल्के डिजाइनों को प्राथमिकता दी।

वहीं चांदी के सिक्कों में विक्टोरिया की प्रतिमा वाले सिक्के सबसे ज्यादा पसंद किए गए। इसके अलावा लक्ष्मी-गणेश और जॉर्ज पंचम की प्रतिमा वाले सिक्कों की भी मांग रही।

बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण ज्वेलर्स के संचालक पिंटू सोनी ने बताया कि इस बार लोगों ने चांदी के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और हल्के वजन के आभूषण खरीदे। उन्होंने बताया कि धनतेरस पर 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,31,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,76,000 प्रति किलो रही।जिसकी वजह से पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 40 से 50 फीसदी तक ग्राहकों की कमी रही। बकाया 50 फीसदी ग्राहकों में 30 फीसदी ग्राहकों ने शनिवार का दिन होने के कारण सोने के आभूषणों की खरीद नहीं की। 20 फीसदी ग्राहकों ने ही शहर की लगभग दर्जनों ज्वेलरी की दुकानों पर आभूषणों की खरीदारी की। महंगाई के कारण इस बार ग्राहकों की संख्या में लगभग 40 से 50 प्रतिशत की कमी आई, फिर भी कुल बिक्री का आंकड़ा पिछले वर्ष के बराबर रहा।
ऑनलाइन शॉपिंग ने घटाई इलेक्ट्रॉनिक बाजार की चमक
ट्रॉमा सेंटर स्थित प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक अरुण जायसवाल और बस स्टैंड स्थित प्लाजा मार्केट के अभिषेक कुमार मिक्कू ने बताया कि इस बार एलईडी टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग के कारण कुछ प्रभावित हुई। फिर भी वॉशिंग मशीन, फ्रिज, मिक्सी और कूलर की अच्छी बिक्री हुई। कुल मिलाकर 30 से 40 लाख रुपये की बिक्री का अनुमान लगाया गया।

बर्तन बाजार में रातभर रौनक, 30 लाख से अधिक की हुई बिक्री
अहिपुरवा मोड़ से लेकर चचेरिया तक सजे दो दर्जन स्टॉलों पर दोपहर बाद ग्राहकों का आना शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। स्टील, एल्युमिनियम और पीतल के बर्तनों की बिक्री खूब हुई। इस बार तांबे के डिजाइनर बर्तन और हैवी क्वालिटी के प्रेशर कुकर, केतली, बाल्टी, थाली, टिफिन सेट की मांग अधिक रही। बर्तन कारोबारी राम जी कांस्यकार, संजय कांस्यकार और संतू कांस्यकार ने बताया कि छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए तांबे और पीतल के बर्तन खूब बिके। अनुमानतः 20 से 30 लाख रुपये की बिक्री हुई।
मिष्ठान व रेस्टोरेंट्स में भी लक्ष्मी-कुबेर की कृपा बरसी
धनतेरस पर मिठाई दुकानों और रेस्टोरेंट्स में भी ग्राहकों की भीड़ रही। श्री लक्ष्मी स्वीट्स सहित शहर के कई प्रतिष्ठानों में देर रात तक हलचल बनी रही। चाट, बर्गर, पिज़्ज़ा और विभिन्न प्रकार के मिष्ठानों की बिक्री से मिठाई कारोबारियों ने 2 से 4 लाख रुपये की कमाई की।

ऑटोमोबाइल बाजार में भी रही लक्ष्मी कृपा, बाइक और स्कूटी की बिक्री में आई तेजी
धनतेरस पर इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी काफी रौनक रही। जीएसटी कम होने के कारण कीमतों के हिसाब से ग्राहकों को घटी जीएसटी का लाभ भी मिला। शहर के शोरूमों में सुबह से ही ग्राहक पहुंचने लगे थे। शाम तक अच्छी संख्या में बाइक और स्कूटी की बिक्री हुई। हौंडा, हीरो, टीवीएस, रॉयल इनफील्ड और बजाज कंपनियों के शोरूम में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। कंपनियों द्वारा दिए गए आकर्षक ऑफरों और फाइनेंस सुविधा का लाभ लोगों ने उठाया। पेट्रोल पंप स्थित मखदूम अशरफ के संचालक वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, होंडा शोरूम के पप्पू गुप्ता ने बताया कि इस बार बिक्री पिछले कई महीनों की सुस्ती को तोड़ते हुए बहुत अच्छी रही। ऑटोमोबाइल में इस बार लगभग 200 से अधीक बाइक की बिक्री हुई। जिसमें 2 करोड़ से अधिक का अनुमान है।
जीएसटी दरों में कटौती बनी कारोबार की बड़ी वजह
व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी दरों में कटौती के चलते इस बार बिक्री में सुधार देखने को मिला। अधिकांश दुकानों ने ग्राहकों को विशेष छूट और उपहार भी दिए, जिससे बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा।
मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में भी दिखी चमक
धनतेरस पर युवाओं ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी मोबाइल फोन की खरीद में दिखाई। सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रेडमी, एप्पल और नथिंग जैसे ब्रांडों के मोबाइल फोन की अच्छी बिक्री हुई। दुकानदारों ने पहले से ही ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नया स्टॉक मंगवा लिया था। इस बार नगद भुगतान के साथ-साथ यूपीआई और कार्ड से भी बड़ी संख्या में लेनदेन हुए।
पंडित सोमेश्वर ने बताया कि धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि, कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन नई धातु या कीमती वस्तुओं की खरीद को शुभ माना गया है। मान्यता है कि धनतेरस पर खरीदी गई वस्तु पूरे वर्ष लक्ष्मी कृपा का प्रतीक बनती है। शाम के समय लोग यमराज के नाम का दीपक जलाकर अकाल मृत्यु और नकारात्मक प्रभाव से रक्षा की प्रार्थना भी करते हैं।













