पूर्व सीएम हेमंत पर ईडी ने लगाया एक और गंभीर आरोप,ट्रांसफर पोस्टिंग में घूसखोरी! व्हाट्सएप चैट..!

ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में है। इसी बीच खबर आ रही है की ईडी ने अब उन पर एक और गंभीर आरोप लगा दिया है और उनसे उसे मामले में भी पूछताछ करने की तैयारी है। मामला ट्रांसफर पोस्टिंग में कथित घूसखोरी का है।ईडी ने सोरेन से उनके करीबी बिनोद सिंह की वॉट्सऐप चैट दिखाई। इस चैट में कई संपत्तियों की डिटेल मौजूद है।ईडी के मुताबिक इन चैट्स में न केवल संपत्तियों के संबंध में गोपनीय जानकारी का आदान-प्रदान की गई है, बल्कि ट्रांसफर पोस्टिंग, सरकारी रिकॉर्ड शेयर करने आदि से संबंधित अन्य आपत्तिजनक जानकारी भी शेयर की गई है।

बताया जा रहा है कि चैट में बिनोद सिंह ने अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के कई एडमिट कार्ड लेने और साझा करने जुड़ी कई अहम जानकारियों को लेकर अन्य लोगों से चैट की।

बताया जा रहा है कि रांची की PMLA कोर्ट ने हेमंत सोरेन की ED रिमांड को 5 दिन और बढ़ा दिया है। एजेंसी ने कोर्ट से सोरेन की 7 दिनों की रिमांड मांगी थी। इस बीच ईडी ने हेमंत सोरेन पर कई तरह के भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। हेमंत सोरेन की रिमांड कॉपी में ईडी ने बड़ा खुलासा किया है।

ईडी का आरोप है कि सोरेन ने अपने करीबी अधिकारियों की मदद से ना सिर्फ सरकारी जमीनों पर कब्जा किया बल्कि वे रिश्वत लेकर अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग में भी शामिल हैं।

ईडी के अनुसार, बिनोद ने 07-06-2020 को हेमंत सोरेन को व्हाट्सएप किया जिसमें लिखा था “कहीं का DC बना देना…नो रिलेशन प्योर कमर्शियल’। भाई अभी तक जितना भी सिफारिश किया है किसी से भी एक रुपया नहीं लिया है, काम होने के बाद जैसा आदेश होगा आपका, लेकिन रिक्वेस्ट है pls कुछ केस कंसीडर कर लेना..I wish हम भी छोटे से सिस्टम का पॉर्ट होते।” इस व्हाट्सएप चैट में कई अधिकारियों के नाम और वर्तमान पोस्टिंग के साथ वो कहां पोस्टिंग चाहते हैं, इसकी डिटेल भी है।

ED ने आरोप लगाया है कि इस चैट से साफ जाहिर होता है कि हेमन्त सोरेन ना सिर्फ फर्जी कागजातों और सरकारी कागजों में हेरफेर कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे थे। बल्कि वे अपने पद का दुरुपयोग कर पैसे लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल में भी शामिल थे। ED का दावा है कि उनके पास बिनोद सिंह और हेमंत सोरेन के बीच व्हाट्सएप चैट के 539 पेज हैं। ED का दावा है कि 5 फरवरी को उनका वोट डालने के लिए विधानसभा ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें वापस ED आफिस लाया गया। इसके बाद ED ने हेमंत सोरेन से उनके फोन के बारे में पूछा जिससे उन्होंने बिनोद सिंह से व्हाट्सएप चैट की थी। हालांकि, सोरेन ने फोन के बारे में सीधा जवाब नहीं दिया है।

इस बीच अदालत ने हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी।बचाव पक्ष की कड़ी आपत्ति के बावजूद अदालत ने हिरासत बढ़ाने के प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध को स्वीकार कर लिया. इसके साथ ईडी के अधिकारी सोरोन से अगले 5 दिन और पूछताछ कर सकेंगे।

बता दें कि कोर्ट में ईडी के वकील ने 7 दिनों का रिमांड मांगी था, हालांकि, कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड दी. इस दौरान हेमन्त सोरेन के वकील ने कोर्ट में कहा कि हेमन्त सोरेन को ईडी के ऑफिस में तकलीफ हो रही है।उन्होंने अपनी दलील कोर्ट के पास रखते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को रिमांड के दौरान बेसमेंट के कमरे में रखा जा रहा है, जहां न खिड़की और न सही सूरज की रोशनी।

बता दें कि सोरेन को भूमि घोटाले के सिलसिले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. जमीन के कथित स्वामित्व के संबंध में ईडी ने उनसे सात घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तारी किया था. इसके बाद विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत ने उन्हें पांच दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया था।

Video thumbnail
झामुमो को फिर बड़ा झटका मंडल मुर्मू के बाद दो और नेता भगवा रंग में रंगे,हिम्मत बिस्वा शर्मा ने!
01:42
Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य गंगा आरती, उमड़ा जनसैलाब,दिखी वाराणसी की भव्य व दिव्य झलक
04:25
Video thumbnail
मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
02:19
Video thumbnail
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
Video thumbnail
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
Video thumbnail
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
Video thumbnail
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
Video thumbnail
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles