रांची: लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से गुजरने वाली रांची, हावड़ा और शालीमार से चक्रधरपुर मंडल की 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 3 मई से 18 मई तक अपडाउन में रद्द कर दिया गया है। इनमें शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस 3 से 18 मई, राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस 4 से 18 मई, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 10 और 11 मई, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस 11 से 17 मई, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 10 मई, कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 17 और 18 मई, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 16 और 17 मई तथा हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 17 और 18 मई को रद्द किया गया है। नागपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से गुजरने वाली मुंबई मार्ग की तीन ट्रेनों का परिचालन भी रद्द किया जाएगा। ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 4 मई और शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 6 मई, हावड़ा-मुंबई मेल 4 मई, जबकि मुंबई से हावड़ा मेल 4 और 6 मई, कामाख्या-मुंबई कर्मभूमि एक्सप्रेस 3 मई और मुंबई-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस 6 मई को रद्द किया जाएगा।