जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश के कांग्रेसियों से वरिष्ठ कांग्रेसी राहुल गांधी के समर्थन में पदयात्रा निकालने की अपील की थी इसी के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के तत्वावधान में पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरीय नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर से एक पद यात्रा निकाली गई। इस दौरान राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई।
बता दें कि मोदी सरनेम से टिप्पणी करने के मामले में गुजरात हाई कोर्ट के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी को मानहानि केस में उनकी सजा बरकरार है। कोर्ट ने उनकी याचिका पर राहत नहीं दी है।
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार ने षड्यंत्र रच कर राहुल गाँधी जी को फंसाकर जेल भेजने का कुचक्र रच रखा है, इतना ही नही आनन-फानन में लोकसभा से सदस्यता निरस्त कर दिया तथा सांसद आवास से बाहर करा दिया। भाजपा सरकार और नेताओ के दिल में कांग्रेस पार्टी के प्रति नफरत, घृणा, विद्वेष कुट कुट कर भरी है, ऐसी भावना लोकतंत्र के कतई लाभप्रद नही है।
कांग्रेस नेताओ ने राहुल गाँधी के समर्थन में नारा लगाकर पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित किया।