RTE के तहत नामांकन के लिए रांची के 121 स्कूल पंजीकृत, 20 अप्रैल तक करें आवेदन
रांची: शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के तहत अब रांची जिला में 20.04.2025 तक ऑनलाइन आावेदन किया जा सकेगा। पूर्व में 31 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन का समय था। 12.04.2025 को जिला के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रतिनिधियों के साथ बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार आरटीई के तहत नामांकन के लिए तिथि विस्तार की गई है। RTE के तहत नामांकन के लिए जिला में 121 स्कूलों को पंजीकृत किया गया है।
- Advertisement -