झारखंड वार्ता
हजारीबाग:- जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव मार्ग पर फतहा व ओदरना के बीच हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 2 लोगो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुरू कर दी गई है।


मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र गुरहेत पंचायत डाहवा निवासी राजकुमार मरांडी और चरही थाना क्षेत्र सरवहा (कसीयडीह) निवासी शिला अगली हेम्ब्रोम (26), पिता विजय हेम्ब्रोम शामिल है।
