---Advertisement---

इजरायली हमलों में ईरान के 244 लोगों की मौत, 1200 से ज्यादा घायल

On: June 16, 2025 2:07 AM
---Advertisement---

Israel-Iran Conflict: ईरान और इजराइल के बीच बीते तीन दिनों से लड़ाई जारी है। दोनों देश लगातार मिसाइलों से हमला कर रहे हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में अब तक 224 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1,277 से ज्यादा घायल हैं। वहीं, अमेरिका में स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ग्रुप ने ईरान में 406 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, आईआरजीसी के इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख मोहम्मद काजेमी की भी रविवार को मौत हो गई है। आईआरजीसी से जुड़ी तस्नीम न्यूज़ एजेंसी और ईरान के सरकारी टीवी ने कहा है कि काजेमी के अलावा उनके डिप्टी हसन मोहकेक और कमांडर मोहसिन बाकेरी भी इसराइली हमलों में मारे गए हैं।

ईरान ने भी इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं। इन हमलों में 14 लोग मारे गए और 380 घायल हुए। इस बीच ईरान ने कहा कि पाकिस्तान ने उसे गारंटी दी है कि अगर इजराइल ने तेहरान पर न्यूक्लियर हमला किया तो वो इजराइल पर न्यूक्लियर हमला करेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now