तेहरान: ईरान के दक्षिणी हिस्से में हुए भीषण सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 34 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह जानकारी ईरान की सरकारी मीडिया ने शनिवार को दी। यह हादसा फार्स प्रांत की राजधानी शीराज के दक्षिण में हुआ है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, हादसा शनिवार सुबह 11:05 बजे के करीब हुआ, जब बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया। बस के पलटने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। फिलहाल माना जा रहा है कि हादसा या तो चालक की लापरवाही, वाहन में खराबी हो सकती है। अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और पूरा कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा। फार्स प्रांत के इमरजेंसी प्रमुख मसूद आबेद ने बताया कि राहत कार्य पूरा होने के बाद ही मृतकों की अंतिम संख्या जारी की जाएगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां पूरे मामले की छानबीन में जुटी हैं।