रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल इलाके में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक बालू लदा टर्बो ट्रक और बस की टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस में सवार 40 लड़कियां और ड्राइवर के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि बस में सफर करने वाली सभी लड़कियां अरबिंद टेक्सटाइल मिल में काम करती हैं। यह मिल राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर इलाके में है। इस दुर्घटना के बाद बस में सवार लड़की और अच्छी पुकार मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोग झूठे और पुलिस को सूचित किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।