---Advertisement---

ऑपरेशन सिंदूर में 5 बड़े आतंकी ढेर, सामने आई लिस्ट; कंधार हाइजैक का मास्टरमाइंड भी शामिल

On: May 10, 2025 9:21 AM
---Advertisement---

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के जिन आतंकवादियों को मार गिराया था, उनके नाम सामने आ गए हैं। सेना के स्ट्राइक में 5 बड़े आतंकी मारे गए। इनमें मुदस्सर खादियान, खालिद, हाफिज जमील, यूसुफ अजहर और हसन खान का नाम शामिल हैं। ये सभी आतंकवादी लश्कर और जैश से जुड़े थे। जो हाफिज सईद और मसूद अजहर के इशारे पर आतंकी वारदातों को अंजाम देते थे।

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए ये आतंकी

मुदस्सर खादियान खास: लश्कर-ए-तैयबा का यह आतंकवादी मुरीदके के मरकज तैयबा का प्रभारी था। ऑपरेशन की रात में वहीं पर मौजूद था। पाकिस्तान से जो खुफिया जानकारी आई है, उसके मुताबिक पाकिस्तान सेना ने उसकी मौत के बाद उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई। उसकी जनाजा नमाज एक सरकारी स्कूल में हुई थी, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा के हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया था। इसमें एक सेवारत पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के IG भी शामिल हुए थे। इस मौके की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

हाफिज मुहम्मद जमील: जैश ए-मोहम्मद से संबंधित जमील मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़े बहनोई था. जिस दिन ऑपरेशन हुआ था, उस दिन जमील बहावलपुर के घर में सो रहा था। जमील के जिम्मे मरकज सुभानअल्लाह की जिम्मेदारी थी। जमील युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल था।

मोहम्मद यूसुफ अजहर: जैश के इस आतंकवादी को उस्ताद और मोहम्मद सलीम के नाम से भी जाना जाता था. यह मसूद अजहर का साला था। जैश के मदरसे में अजहर हथियारों की ट्रेनिंग संभालता था। अजहर जम्मू के कई आतंकवादी हमलों में शामिल था। आईसी-814 अपहरण मामले में उसे वांछित माना गया था।

खालिद (अबू अकाशा): लश्कर-ए-तैयबा का यह आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों और अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में संलिप्त था। उसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ था, जिसमें पाक सेना के वरिष्ठ अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए।

मोहम्मद हसन खान: जैश-ए-मोहम्मद का यह आतंकवादी POK में जैश के कैंप का संचालन करने वाले मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा है, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के लिए को-ऑर्डिनेशन में अहम भूमिका निभा रहा था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now