विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान भीषण हादसा हो गया। यहां दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। साथ ही 4 लोग घायल भी हो गए। खबर लिखे जाने तक बचाव अभियान जारी है। आशंका जताई गई है कि मलबे में कई श्रद्धालु दबे हो सकते हैं।
NDRF और APSDRF की टीम मौके पर मौजूद है। राहत एवं बचाव अभियान जारी है। घायलों को फौरन अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गृह मंत्री अनीता घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त के साथ मिलकर राहत कार्य की निगरानी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचाव कार्य में कोई ढिलाई न हो और घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाए।