---Advertisement---

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन

On: November 13, 2025 7:47 PM
---Advertisement---

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए धमाके के बाद अब इस मामले में एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी है। यह निर्णय धमाके के बाद सामने आए प्रारंभिक तथ्यों और जांच एजेंसियों की कार्रवाई को देखते हुए लिया गया है।

AIU की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी अब संघ की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की सूची से बाहर हो गई है। सदस्यता रद्द होने के बाद विश्वविद्यालय को अब संघ से जुड़ी किसी भी शैक्षणिक, प्रशासनिक या शोध संबंधी सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद जांच एजेंसियों ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर अपनी नजरें केंद्रित कर दी थीं। बताया जा रहा है कि इस यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टर- डॉ. उमर-उन-नबी, डॉ. शाहिद, डॉ. निसार-उल-हसन और डॉ. मुजम्मिल जांच के दायरे में आए हैं। इन डॉक्टरों के नाम घटना से जुड़ी जांच रिपोर्टों में सामने आने के बाद यह कार्रवाई और तेज हो गई थी।

कभी अपनी आधुनिक सुविधाओं और उच्चस्तरीय मेडिकल शिक्षा के लिए जानी जाने वाली अल-फलाह यूनिवर्सिटी अब विवादों में घिर चुकी है। जांच एजेंसियां धमाके में इस यूनिवर्सिटी के किसी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध की गहराई से जांच कर रही हैं।

AIU के इस फैसले को देशभर में शिक्षण संस्थानों की जवाबदेही और पारदर्शिता को लेकर एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में जांच एजेंसियां इस यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े लोगों की भूमिका पर क्या ठोस खुलासे करती हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल, जानें कब हो जाती है डायबिटीज की समस्या

Delhi Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से आतंकी साजिश में इस्तेमाल चौथी कार बरामद, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड

8 आतंकियों ने चार शहरों में सीरियल ब्लास्ट का बनाया था प्लान, जांच में बड़ा खुलासा

अलकायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में NIA की 5 राज्यों में छापेमारी, कई डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त