---Advertisement---

बेटी से रेप करने वाले आरोपी पर फिदा हो गई मां, पीड़िता को छोड़ खुद युवक से रचाई शादी

On: December 7, 2025 7:40 PM
---Advertisement---

खलीलाबाद: उत्तरप्रदेश के संत कबीर नगर जिले में स्थित खलीलाबाद से एक ऐसी दर्दनाक और हैरतअंगेज घटना सामने आई है जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। यहां एक किशोरी ने आरोप लगाया है कि उसकी मां ने उसे किनारे कर अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाए और शादी कर ली, जबकि वही युवक पहले उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोपी था।

पीड़िता अब 18 वर्ष की हो चुकी है और अपने पिता के साथ खलीलाबाद कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साल 2021 में उसकी मां ने उसी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन बाद में उसकी मां ने आरोपी युवक से संबंध बनाए और अवैध विवाह कर खलीलाबाद में रह रही है।

युवती ने आरोप लगाया कि उस दौरान आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और मुकदमे में समझौता करने का दबाव डालता रहा। विरोध करने पर उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना भी दी गई। पीड़िता का कहना है कि वह मदद के लिए बार-बार आवाज उठाती रही, लेकिन उसकी मां ने उसकी एक न सुनी। उस समय उसके पिता मुंबई में मजदूरी कर रहे थे।

अक्टूबर 2025 में जब पिता घर लौटे, तब युवती किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचने में सफल हुई और पिता को पूरी कहानी सुनाई। पिता ने इसके बाद 27 अक्टूबर को पुलिस में तहरीर दी। युवती और पिता ने मिलकर कोतवाली में आरोपी और मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार है और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है। यह मामला विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट में लंबित है।

इस घटना ने न केवल एक बेटी की पीड़ा उजागर की है, बल्कि यह घर के भीतर विश्वास और सुरक्षा के टूटने की कहानी भी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now