---Advertisement---

एमएसपी और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, सरकार बचाव में उतरी

On: December 9, 2025 2:45 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन विपक्षी हंगामे की भेंट चढ़ गया। सुबह से ही परिसर में सरकार विरोधी नारों की गूंज सुनाई दी। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक कानून-व्यवस्था और धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर नजर आए।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव के दौरान धान का समर्थन मूल्य 3200 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का वादा कर सत्ता में आई, लेकिन इस वर्ष कैबिनेट ने केवल 2450 रुपये का एमएसपी तय किया है, जो किसानों के साथ धोखा है। मरांडी ने आरोप लगाया कि सरकार घोषणाओं और वास्तविक फैसलों में अंतर कर रही है और इससे किसानों में नाराजगी बढ़ रही है।

वहीं, विपक्ष के आक्रामक तेवरों के बीच सत्ता पक्ष भी सरकार का बचाव करने में लगा रहा। कांग्रेस विधायक और खिजरी सीट से प्रतिनिधि राजेश कच्छप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार किसानों के हितों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनावी घोषणा के अनुरूप धान खरीद से जुड़ी सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया जाएगा।

कच्छप ने कहा, ‘किसान हमारे अन्नदाता हैं। एमएसपी से जुड़े जो वादे हमने किए हैं, उन्हें पूरा करने की दिशा में काम चल रहा है। अनुपूरक बजट में भी धान अधिप्राप्ति के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। विपक्ष जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं होगा।’

इधर विपक्ष ने विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह हंगामा जारी रखा, जबकि सत्तारूढ़ दलों ने सरकार की उपलब्धियों और किसानों के लिए उठाए जा रहे कदमों को गिनाते हुए विपक्ष पर मुद्दों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

तीसरे दिन की कार्यवाही में धान मूल्य समर्थन, कृषि से जुड़े प्रावधानों, और विधि-व्यवस्था पर गर्मागर्म बहस देखने को मिली। सत्र के आगे बढ़ने के साथ एमएसपी का मुद्दा और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

प०बंगाल:सीएम ममता का आरोप डेढ़ करोड़ मतदाताओं का नाम हटाने का दबाव, एक भी पात्र मतदाता का नाम कटा तो वह अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेगी

झारखंड में कड़ाके की ठंड, कई जिलों का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे; कांके का पारा 3.2 डिग्री

बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी सिल्ली के खिलाड़ी हैदराबाद रवाना

सिल्ली मुरी में अंचल अधिकारी के निर्देश पर प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, ग्रामीणों ने की सराहना

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेल मंत्री से मिले संजय सेठ, नई ट्रेनें चलाने और फेरा बढ़ाने का किया आग्रह