सिल्ली :- प्रखंड अंतर्गत खेलगांव लगाम में मंगलवार के दिन अगहन संक्रांति के शुभ अवसर पर सिल्ली स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में एकदिवसीय फुटबॉल एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बिनोद ब्रदर्स की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि महादानी बिसरिया की टीम उपविजेता रही।
वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट में बोकोद 11 की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि एकरा (पश्चिम बंगाल) की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीणा चौधरी, जितेंद्र बड़ाइक, सोमवारी देवी, सुशील महतो, संबंद बड़ाइक लक्ष्मण महतो, दिलीप हजाम, उपेंद्र महतो , भीम महतो उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आयोजन को सफल बनाने में सिल्ली स्पोर्ट्स अकादमी के पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों एवं स्थानीय ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही।
सिल्ली में फ़ुटबॉल एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन











