---Advertisement---

जमशेदपुर:22 दिसंबर को पत्रकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह 2025 का होगा आयोजन

On: December 19, 2025 8:57 PM
---Advertisement---

प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर और जिला जनसंपर्क विभाग, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग कार्यक्रम का होगा आयोजन
होटल केनेलाइट, साकची में सुबह 10 बजे कार्यक्रम का होगा आयोजन

जमशेदपुर:प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर और जिला जनसंपर्क विभाग पूर्वी सिंहभूम की ओर से 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे से साकची स्थित होटल केनेलाइट में पत्रकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की जानकारी हेतु गुरुवार को जिला जनसंपर्क विभाग में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता में मौजूद डीपीआरओ पंचानन उंराव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा ने संयुक्त रूप से जानकारी साझा की.

वक्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम के पहले सत्र में “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण” विषय पर परिचर्चा रखी गई है. इसमें राज्य के वरिष्ठ पत्रकार और विषय के जानकर अपनी बातों को रखेंगे. वहीं सम्मान समारोह में मुख्य अथिति के तौर पर झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ और मंत्री चमरा लिंडा, जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसएसपी पीयूष पांडेय, अख़बार-पत्रिका के संपादक शामिल होंगे.

*तीन श्रेणी में पत्रकार होंगे शामिल*
पत्रकार सम्मान समारोह में तीन श्रेणीयों में पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा. वरीय पत्रकार (60 वर्ष से ऊपर), दिवंगत पत्रकारों के परिवार के सम्मान के साथ काम के आधार पर वर्तमान में कार्यरत पत्रकारों से प्राप्त प्रविष्टि के चयन के आधार पर सम्मानित किया जाएगा.

*दिवंगत वरिष्ठ पत्रकारों के नाम पर जारी रहेगा पुरस्कार*

प्रेस क्लब की ओर से स्थापना के 18वें वर्ष के उपलक्ष्य में तीन दिवंगत वरिष्ठ पत्रकारों के नाम से पुरस्कार सम्मान की शुरुआत की गई थी, जो निरंतर जारी रहेगा. इसमें गंगा प्रसाद कौशल, ध्रुव नारायण सिंह “नीरज”, राधे श्याम अग्रवाल पत्रकार सम्मान पुरस्कार शामिल है. यह पुरस्कार काम के आधार पर सम्मान के श्रेणी वाले पत्रकारों को दिया जाएगा.

*क्लब के साझेदार व्यक्ति – संस्थाओं का होगा सम्मान*
प्रेस क्लब अपनी परम्परा के अनुसार अपनी साझेदार संस्थाएं और उन व्यक्तियों को सम्मानित करेगा, जो क्लब के विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग करते हैं.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now