मझिआंव: मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड संख्या 03 में चंद्री गायत्री शक्तिपीठ के सामने मुख्य पथ पर स्थित मां गायत्री जनरल स्टोर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर सीढ़ी के ऊपर छत में लगे टाटा शीट को काटकर दुकान में घुसे और 50 हजार रुपये नकद समेत करीब 90 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली।
दुकान के भुक्तभोगी एवं पत्रकार मनोज कुमार दुबे ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह करीब 9 बजे दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि कैश काउंटर खुला हुआ था। काउंटर में व्यापारी व मजदूरों को देने के लिए रखे 50 हजार रुपये नकद तथा करीब छह हजार रुपये खुदरा और रेजकी गायब थे।
इसके बाद जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, तो उसका हार्ड डिस्क रिकॉर्डर भी गायब मिला। इसके अलावा लगभग 30 हजार रुपये मूल्य का महंगा सामान भी चोर ले गए। आशंका जताई जा रही है कि चोर सीढ़ी के ऊपर टीन की छत काटकर अंदर दाखिल हुए और अंदर से सिटकनी खोलकर सामान व नकदी लेकर बगल के खाली पड़े मकान की छत के रास्ते नीचे उतर गए।

मनोज कुमार दुबे ने बताया कि वे नहर पर स्थित अपने घर में रहते हैं और चंद्री स्थित अपने ही मकान में दुकान चलाते हैं। सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण दुकान को सुरक्षित मान रहे थे।
इधर, चोरी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूरी रात गश्त के बावजूद चोरी होना आश्चर्यजनक है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चोर सीढ़ी के ऊपर टीन की छत काटकर अंदर घुसे हैं।
इस मामले में मझिआंव थाना कांड संख्या 152/2025, दिनांक 31 दिसंबर 2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।










