---Advertisement---

जामताड़ा में वज्रपात एक ही परिवार की चार की मौत, मचा कोहराम

On: October 2, 2023 1:45 AM
---Advertisement---

जामताड़ा: जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां चंदाडीह लखनपुर गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत की खबर है। मृतकों में तीन बच्चों के साथ एक महिला शामिल है। इस हादसे में कई लोगों के झुलसने की खबर है।घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे और वहां मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परिवार तंबू लगाकर रह रहा था। भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यह दर्दनाक हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि रविवार की शाम हादसे की जानकारी मिलते ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने एक महिला और तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक यह खानाबदोश परिवार है जो पश्चिम बंगाल के अंतर्गत पुरूलिया जिला के कोटशिला का रहना वाला है।ये लोग कुछ दिन पहले ही यहां आए थे और चंदाडीह-लखनपुर गांव में टेंट लगाकर रह रहे थे. इसी टेंट के पास वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में सभी लोग आए।मृतकों में महिला नेचा चौधरी, उसका 11 साल का बेटा अंकित चौधरी, 5 साल का बेटा गगन चौधरी और 10 माह की नवजात इच्छा कुमारी शामिल है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now