झारखंड वार्ता संवाददाता
गढ़वा: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों की समस्याओं को उपायुक्त ने गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र, निष्पक्ष एवं समयबद्ध निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, स्वास्थ्य सेवाएं, सरकारी योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण एवं रोजगार सृजन जैसी विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। उपायुक्त ने एक-एक कर सभी मामलों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

धुरकी प्रखंड के ग्राम तोरेलावा से आए ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली डीलर द्वारा दिसंबर 2025 माह का राशन वितरण नहीं किए जाने की शिकायत की। इस पर उपायुक्त ने मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अविलंब राशन वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
खरौंधी प्रखंड के ग्राम सिसरी निवासी रोहित कुमार ने भूमि पर अवैध हस्तक्षेप एवं सीमांकन न होने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी को शीघ्र सीमांकन कराने और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वहीं धुरकी प्रखंड अंतर्गत कल्याण विभाग के पुराने छात्रावास भवन की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने दुर्घटना की आशंका जताई। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को स्थल निरीक्षण कर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाई करते हुए जर्जर भवन को अविलंब ध्वस्त कराने का निर्देश दिया।
मेराल प्रखंड के ग्राम अरंगी निवासी सुरेश मांझी ने वन भूमि पर वर्षों से खेती करने के बावजूद वन पट्टा नहीं मिलने की समस्या उठाई। इस पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा।
इसके अलावा भी विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं, जिन पर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान ठंड को देखते हुए उपायुक्त द्वारा जरूरतमंद फरियादियों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त हर शिकायत का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।












