गढ़वा: राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड के निर्देशानुसार आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त श्री दिनेश यादव ने की।
बैठक में जिले के अंतर्गत प्रस्तावित नगरपालिका चुनाव में शामिल नगर परिषद गढ़वा, श्री बंशीधर नगर नगर पंचायत एवं मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्रों से संबंधित निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्वाचन से जुड़े सभी कोषांगों के दायित्व, कार्ययोजना एवं अब तक की प्रगति की क्रमबद्ध समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उपायुक्त श्री दिनेश यादव ने कहा कि नगरपालिका चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है, इसलिए इसके संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी कोषांग प्रभारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने तथा सभी तैयारियां निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारी एवं कर्मी आपसी समन्वय, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मतदाता सूची का अद्यतन, मतदान केंद्रों की तैयारी, कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति, निर्वाचन सामग्री प्रबंधन, विधि-व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, प्रशिक्षण, मीडिया समन्वय एवं सुरक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या का त्वरित निष्पादन किया जाए, ताकि आम जनता का निर्वाचन व्यवस्था में विश्वास बना रहे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता श्री राज महेश्वरम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुशील कुमार राय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री प्रमेश कुशवाहा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धीरज प्रकाश, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री रवीश राज सिंह, एसपी अभियान श्री राहुल बड़ाईक, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा श्री संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंका श्री रुद्र प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर श्री प्रभाकर मिर्धा, कोषागार पदाधिकारी श्री प्रशांत मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंकज कुमार गिरी, जिला शिक्षा प्राधिकारी श्री कैसर रजा, श्रम अधीक्षक श्री संजय आनंद सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
बैठक के अंत में सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने दायित्वों के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर समयबद्ध ढंग से निर्वाचन कार्यों को पूर्ण करें, ताकि जिले में नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 का आयोजन पूर्णतः शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जा सके।












