---Advertisement---

RJD का नेता निकला बड़ा शराब माफिया, छापेमारी की भनक लगते ही हुआ फ़रार

On: October 14, 2023 9:30 AM
---Advertisement---

वैशाली (बिहार): इस बात के आरोप लगते रहे हैं कि बिहार में राजनेताओं के सपोर्ट पर शराब का धंधा चलता है ꫰ अब यह बात सच साबित हो गया है ꫰ मामला वैशाली जिले का है꫰ जहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का सक्रिय सदस्य राजीव रंजन शराब माफिया निकला ꫰ राजीव रंजन वैशाली जिले का महासचिव है ꫰

बता दें कि, पटना मद्य निषेध विभाग और महनार थाने के पुलिस अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक ट्रक पर लोड 546 कार्टन शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था ꫰ जिसमें चालक विष्णु कुमार, खलासी गौरव पाल और लाइनर मंजय कुमार द्वारा पुलिस को दिए बयान में यह खुलासा हुआ कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव निवासी नवल किशोर के पुत्र राजीव रंजन शराब कारोबार में शामिल है ꫰ जो वैशाली जिला में RJD के महासचिव पद पर है ꫰

प्राथमिक दर्ज होने के बाद महनार थाना पुलिस और मद्य निषेध विभाग, राजीव रंजन की तलाश कर रही है ꫰ फिलहाल, राजीव रंजन फ़रार चल रहा है ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now