---Advertisement---

पीएम नरेन्द्र मोदी ने सिंदरी हर्ल का किया उद्घाटन, कहा- मोदी की गारंटी पूरी हुई

On: March 1, 2024 9:08 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

धनबाद:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद में सिंदरी हर्ल कारखाना का किया उद्घाटन। इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद थे। सिंदरी हर्ल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- ‘मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू कराएंगे, ये मोदी की गारंटी थी, आज ये गारंटी पूरी हुई है।’ इसके अलावा पीएम ने 35,700 करोड़ रुपए की आठ परियोजनाओं की बड़ी सौगात दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने रामागुंडम, गोरखपुर और बरौनी उर्वरक कारखाने को दोबारा शुरू कराया हैं। आज इसमें सिंदरी का भी नाम जुड़ गया है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा और आज वो संकल्प पूरा हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस कारखाने का आज उद्घाटन किया है, इसकी शुरुआत 2 मार्च 1951 को हुई थी। 5 सितंबर 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने सिंदरी, गोरखपुर, तालचर और रामागुंडम के उर्वरक कारखाने को बंद करने का निर्णय लिया था। इसके बाद 31 दिसंबर 2002 को यह कारखाना बंद कर दिया गया था।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now