और बुरे फंसे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल!ईडी जांच में खुलासा,के कविता ने ‘आप’ को 100 करोड़ दिए रिश्वत
एजेंसी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुसीबतें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है एक ओर तो उन्हें कथित शराब घोटाला में समन पर समन जारी केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा जारी किए जा रहे थे अब और कथित दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में भी अरविंद केजरीवाल को ईडी के द्वारा सामान भेजा जा चुका है और तो और ईडी ने कथित रूप से अपने जांच में या खुलासा करने का दावा किया है कि तेलंगाना के पूर्व सीएम के सी आर की बेटी और बीआरएस पार्टी के नेता के कविता ने आम आदमी पार्टी को 100 करोड रुपए रिश्वत दी है।
बता दें कि कथित शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन मनीष सिसोदिया संजय सिंह जेल की सलाखों के पीछे है और अभी हाल ही में तेलंगाना पूर्व सीएम की बेटी के कविता को भी ईडी ने अपने कस्टडी में न्यायालय के आदेश से रखा हुआ है उनसे पूछताछा है।
जबकि ईडी के नए खुलासे से हड़कंप मच गया है जिसमें एड ने कहा है कि के कविता ने आम आदमी पार्टी को 100 करोड रुपए रिश्वत दिए हैं यह कमीशन बढ़कर मुनाफा कमाने के लिए दिया गया है। ईडी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने के कविता के साथ मिलकर घोटाले की साजिश रची है।
इधर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल बार-बार समन देने के बावजूद केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं उन्होंने समन को गैरकानूनी बताया है और उन्होंने कहा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव के पहले जेल भेजने की साजिश भाजपा ने रची है पहले ही उनके पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया सत्येंद्र जैन संजय सिंह जेल में हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उन्हे जेल भेजने की साजिश रची गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जब न्यायालय में मामला विचारथीन है तो न्यायालय के फैसले का इंतजार प्रवर्तन निदेशालय क्यों नहीं कर रही है। अदालत का जो भी फैसला आएगा उसे वह स्वीकार करेंगे और आदेश का पालन करेंगे।
- Advertisement -