---Advertisement---

युद्ध के बीच ट्रेन से कीव पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

On: August 23, 2024 8:54 AM
---Advertisement---

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे। 2022 में रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद वह यहां पहली बार यूक्रेन पहुंचे हैं। पीएम मोदी कड़ी सुरक्षा में लगभग 10 घंटे की ट्रेन यात्रा करके राजधानी कीव पहुंचे। यहां राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की स्टेशन पर पीएम मोदी को रिसीव किया। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन यात्रा काफी अहम मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए भारतीय समुदाय के लोग कीव में मौजूद हैं। भारतीयों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले। सुरक्षा को देखते हुए उनके दौरा काफी सीक्रेट है। भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगे।

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे। इसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा होनी है। इसबीच, रूस ने ऐलान किया है कि वह मोदी के दौरे के चलते यूक्रेन पर कोई नया हमला नहीं करेगा। 1991 में सोवियत संघ से आजादी मिलने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now