नई दिल्ली: मोती नगर इलाके में यातायात पुलिस ने एक बाइक सवार के पास से 499 जिंदा कारतूस बरामद किए। ये कारतूस 10 बैगों में छिपाए गए थे, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बाइक सवार मौके से कारतूस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस की जांच में पता चला कि बाइक चोरी की थी। पुलिस ने यातायात पुलिसकर्मी की शिकायत पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि आरोपी कारतूस की खेप को लेकर किसी को पहुंचाने जा रहा था। जांच में पता चला कि कारतूस चेक रिपब्लिक के हैं। बहरहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपित का पता लगाने की कोशिश कर रही है।